
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। सीआरपीएफ की ओर से जानकारी दी गई के अनुसार शनिवार देर शाम श्रीनगर के सनत नगर इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान के घायल हो गया। सुरक्षाबलों को स्वतंत्रता दिवस के जश्न से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
जम्मू-कश्मीर में दो दिन में तीसरा ग्रेनेड अटैक हैं। श्रीनगर के सनत नगर इलाके को सीआरपीएफ ने आतंकी हमला बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई हैं। इससे पहले शनिवार को ही सुरक्षाबलों ने जैश 4 आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बाइक में IED फिट कर हमले की बड़ी साजिश रची थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने IED बम को डिफ्यूज कर दिया। वहीं गिरफ्तार किए गए आंतकियों में एक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला बताया जा रहा हैं।