
देहरादून 30 नवम्बर। आज संयुक्त विपक्षी पार्टियों की बैठक में 4 दिसम्बर, को देहरादून परेड ग्राउण्ड में प्रधानमन्त्री रैली को स्थगित करने की मांग की है।
बैठक के बाद वक्तव्य जारी करते हुऐ वक्ताओं ने कहा कि पीएम को कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुऐ अपनी देहरादून रैली स्थगित करनी चाहिए, क्योंकि हाल ही में राष्ट्रपति के ऋषिकेश दौर के बाद उनके सुरक्षा कर्मी काफी कोविड संक्रमित पाये गये थे।
वक्ताओं ने कहा है कि पीएम के आने से देहरादून शहर में भीड़भाड़ होगी तथा राज्य सहित अन्य प्रदेशों की भीड़ एकत्रित होने से राज्य में कोविड संक्रमण फैलने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
वक्ताओं ने कहा है कि इससें पूर्व भी नमस्ते ट्रम्प तथा देश के अनेक भागों में हुई पीएम आदि की चुनावी रैलियाँ तथा हरिद्वार कुम्भ का खामियाजा देश की जनता भुगत चुकी है।इसलिए पीएम की राज्य के देहरादून के परेड ग्राउण्ड में होने वाली रैली स्थगित होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा है कि अब अधिकारियों एव सरकार को अपना पूरा ध्यान संक्रमण पर रोकथाम के लिए लगाना चाहिए क्योंकि राज्य की जनता का इस सन्दर्भ में बहुत ही कड़वा अनुभव रहा है जब सरकार की विफलता के कारण सैकडो़ लोग असमय जान गवा बैठे थे।
वक्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री से तत्काल उक्त रैली स्थगित करने की मांग की है तथा सलाह दी है कि पीएम वर्चुअल रैली सम्बोधित कर अपनी बात रखें।
बैठक की अध्यक्षता सपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर एस एन सचान ने की तथा संचालन सीपीएम के नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया।बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव समर भण्डारी, ईश्वरपाल, सीपीएम के अनन्त आकाश, सीपीएम(एम एल) इन्देश मैखुरी, टीएमसी के राकेश पन्त, सपा के डाo आर के पाठक, चेतना के गणेश शंकर आदि ने विचार किया। बैठक समाजवादी पार्टी के परेड ग्राउण्ड स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई ।