
डासना गाजियाबाद । राम मंदिर निर्माण की पैरवी और इस्लाम की आलोचना के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने इस्लाम छोड़कर पूरे धार्मिक रिति-रिवाज से सनातन धर्म अपना लिया है। उनका धर्मांतरण गाजियाबाद स्थित डासना के काली मंदिर में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि द्वारा करवाया गया। इससे पहले मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से करने की अपनी वसीयत बनवा चुके है। सनातन धर्म स्वीकार करने के बाद वसीम रिजवी का नाम जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) हो गया। इस अवसर पर उन्होने इस्लाम को धर्म मानने से भी इंकार कर दिया और 1400 वर्ष पहले बनाया गया आतंकवादियों का समूह करार दिया। उन्होने कहा कि मैंने इस्लाम धर्म को छोड़ा नहीं है। मुझे तो वहां से निकाला गया है। हम तो इस्लाम में सुधार लाकर उसे बदलना चाहते थे। लेकिन मुझे इस्लाम से निकाला गया, मेरे सिर पर इनाम पर इनाम घोषित किए गए।

वसीम रिजवी कई बार अपने विवादित बोल को लेकर वह मुस्लिम समाज के निशाने पर रहे है। वसीम रिजवी कुरान से 26 आयत हटाने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने अपनी किताब “मोहम्मद” का हरिद्वार मेे विमोचन किया था। जिसको लेकर उन पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ज्वालापुर कोतवाली में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। हाल में ही लिखी अपनी पुस्तक मोहम्मद के चलते कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं, इसके बाद लगातार धमकी मिलने पर रिजवी ने बयान जारी करके कहा कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें… तालिबान, अलकायदा और आईएसआईएस जैसे दुर्दांत आतंकवादी संगठन ही असली इस्लाम : रिजवी
कौन हैं वसीम रिजवी?
इस्लाम के जानकार वसीम रिजवी मूल रूप से लखनऊ के निवासी हैं जो आपको विगत कुछ वर्षों से राम मंदिर निर्माण और इस्लाम में सुधार को लेकर अक्सर टीवी डिबेट में नज़र आए होंगे। वह वर्ष 2000 में लखनऊ के मोहल्ला कश्मीरी वार्ड से सपा के नगरसेवक चुने गए। उसके बाद 2008 में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य और फिर बाद में चेयरमैन भी बने। इस्लाम में मौजूद बुराइयों की आलोचना के चलते लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं |
फिलहाल उनका सनातन धर्म अपनाना वो भी यूपी चुनाव के मौके पर, एक बार फिर धर्म परिवर्तन की बहस को तेज करने वाला है।