
देहरादून, उत्तराखंड 06 नवम्बर। आज शनिवार देहरादून शहर से 4 किलोमीटर पहले स्थित मोहक्कम पुर के रेलवे फाटक पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मेे एक स्कूटी आ गई,लेकिन गनीमत रही कि घटना मेे स्कूटी सवार बाल बाल बच गया।
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मेे स्कूटी के आने से मोहककम पुर रेलवे फाटक पर लोगो की भीड़ जुट गई,स्कूटी ट्रेन के इंजन में फंस गई जिससे ट्रेन तकरीबन एक घंटा फाटक पर ही रुकी रही।घटना मेे स्कूटी सवार सुरक्षित बच गया।
घटना कि सूचना मिलते ही देहरादून से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।जहा उन्होंने इंजन को ठीक करने में ट्रेन के स्टाफ की मदद की। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही। कई यात्री बीच में ही उतरकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को देहरादून स्टेशन कि ओर रवाना किया गया।जिससे यात्री करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन के साथ ही स्टेशन पहुंचे।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची।उन्होंने बताया कि रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारी स्कूटी के नंबर के आधार पर स्कूटी सवार का पता कर रहे हैं। ट्रेन की चपेट मेे आईं स्कूटी किसकी है,इसे कौन चला रहा था, इन सबकी पड़ताल की जा रही है।स्कूटी सवार का पता लगाने के पश्चात रेलवे अधिनियम के तहत उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।