
उत्तराखंड। मोदी जी अक्सर बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ आते रहते रहे हैं और चुनावों में अपनी जीत को बाबा केदार का आशीर्वाद बताते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनावों से पहले इस बार अनेक नेता बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ पहुंचने लगे हैं। किसी को बाबा केदार के दर्शनों का सौभाग्य मिला किसी को नहीं मिला। अभी तक हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, मदन कौशिक और मंत्री धनसिंह रावत केदारनाथ पहुंच चुके हैं। इसी क्रम में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू भी बाबा केदार के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज देहरादून पहुंचे। उनके साथ पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा भी मौजूद थे। ये सभी बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ भी गए।
आज मंगलवार को दोपहर बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। दोनाें नेताओ ने बाबा केदार के दर्शन व पूजा-अर्चना करते हुए पंजाब व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान दोनों ने वहा मौजूद तीर्थ श्रद्धालुओ से मुलाकात की और उनका अभिवादन भी किया। थोड़ी देर धाम में रुकने के पश्चात चरनजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू हेलीकॉप्टर से वापिस लौट गए।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक हरीश रावत से मिलने उत्तराखंड पहुंचने के कई सियासी मायने भी निकले जा रहे है।हालाकि इन दोनों नेताओं के इतने शार्ट विजिट को राजनैतिक गलियारों में कोई खास तवज्जो भी नहीं दी जा रही। हरीश रावत से दोनो नेताओ की क्या खास बात हुई इसको लेकर भी हरीश रावत या कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।